मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी किया गया, कुल 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
• पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लि० द्वारा झारखण्ड कन्सल्टेंसी परियोजना अन्तर्गत निर्माणाधीन 400 के०वी० चन्दवा-लातेहार एवं 400 के०वी० पतरातू -लातेहार संचरण लाईन में कन्डक्टर एवं टावर पार्ट की चोरी की घटना के संबंध में सचिव (पावर), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अनुशंसा पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
- Advertisement -