---Advertisement---

मुसाबनी:5 हाथियों के मौत का मामला, केंद्र सरकार ने विद्युत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को बनाया आरोपी

On: April 26, 2024 3:21 PM
---Advertisement---

आरटीआई एक्टिविस्ट कृतिवास मंडल को दी गई जांच रिपोर्ट में हुई खुलासा

मुसाबनी में पांच हाथियों के मौत के मामले मे भारत सरकार ने निदेशक, महाप्रबंधक विधुत संचयन, सहायक विधुत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता को बनाया है आरोपी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी वन क्षेत्र में दिनांक 21/11/ 2023 को हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के संबंध में आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल के द्वारा पर्यावरण मंत्रालय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज किया गया था।

जिसकी जांच श्री अतुल चौधरी सहायक निदेशक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार नई दिल्ली को जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया गया था श्री कृतिवास मंडल को दी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 हाथियों का झुंड स्वर्ण रेखा नदी को पार कर ऊपर बांधा वन क्षेत्र में प्रवेश किया जहां दिनांक 21/11/2023 की रात्रि में हाई टेंशन विद्युत प्रवाह 33000 किलोवाट के तार के संपर्क में आने से नौ हाथियों के झुंड में से पांच हाथियों की मौत मौके पर ही हो गई थी ।

वन्य जीव अपराध प्रकरण के तहत मामला को पंजीबद्ध किया गया है जिसमें निम्नलिखित व्यक्तियों को आरोपी बना कर जांच में लिया गया है

(1)निर्देशक हिंदुस्तान ताम्र परियोजना (HCL)घाटशिला

(2)महाप्रबंधक विद्युत संचयन

हिंदुस्तान ताम्र परियोजना घाटशिला

(3)सहायक विद्युत अभियंता घाटशिला विधुत विभाग

(4) कनीय विद्युत अभियंता मुसाबनी विद्युत विभाग

श्री मंडल को जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वन विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है तथा वन विभाग द्वारा इस प्रकरण की सतत जांच अब भी जारी है।


आरोपियों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाए:कृतिवास मंडल

आजसू पार्टी के जिला सचिव सह आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव श्री कृतिवास मंडल ने कहा कि पांच माह बीत जाने के पश्चात भी अब तक आरोपीयों पर सरकार के द्वारा कार्रवाई नहीं करना कहीं ना कहीं मामले को लीपापोती कर ठंडे बस्ते में डाल देना चाहती है श्री मंडल ने कहा

कि आरोपियो पर प्राथमिकी दर्ज अविलंब करते हुए पांच हाथियों के मौत पर जितनी सरकारी राशियों की क्षतिपूर्ति हुई है ब्याज सहित राशि की वसूली कर राजकोष में जमा किया जाए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now