---Advertisement---

सीबीएसई ईस्ट जोन चेस चैम्पियनशिप में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने जीते 5 पदक, अंडर-17 गर्ल्स टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई

On: August 24, 2025 11:41 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

रांची: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीबीएसई ईस्ट ज़ोन चेस चैम्पियनशिप 2025 जो माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, बिहटा, पटना (बिहार) में आयोजित की गई थी, उसमें डीपीएस रांची ने शानदार उपलब्धियां हासिल की। प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर के बीच विद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी उपलब्धि रही अंडर-17 गर्ल्स टीम का स्वर्ण पदक जीतना और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई करना, जो 2 से 5 सितंबर तक उदयपुर, राजस्थान में आयोजित होगा। इसके अलावा, विद्यालय ने अंडर-11 बॉयज़, अंडर-11 गर्ल्स, अंडर-14 बॉयज़ और अंडर-19 गर्ल्स श्रेणियों में कांस्य पदक जीते, जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा और निरंतर उत्कृष्टता का परिचय मिला।

कुल मिलाकर टीम ने 01 स्वर्ण और 04 कांस्य पदक जीतकर अपनी कड़ी मेहनत और रणनीतिक कौशल को सिद्ध किया। गर्व की बात यह भी रही कि डीपीएस रांची टीम ने सबसे अधिक अंक हासिल करने और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहने के लिए बोर्ड प्राइज़ भी जीता, जो उनके शतरंज के खेल में अद्वितीय प्रभुत्व को दर्शाता है।

इस अद्भुत उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में अद्वितीय कौशल, एकाग्रता और दृढ़ता का परिचय दिया है। स्वर्ण पदक जीतना और राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई करना विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय मंच पर भी इसी तरह हमें गौरवान्वित करेंगे।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now