---Advertisement---

कपाली:चाकू बाजी में घायल ने दम तोड़ा,गुस्साए लोगों का शव थाने बाहर रखकर जोरदार प्रदर्शन घेराव

On: January 29, 2025 10:26 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां :चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी अंतर्गत रामू चौक पर चाकूबाजी में घायल मोहम्मद शब्बीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बात की खबर मिलते ही परिजन भड़क गये और बस्ती वासियों के साथ मृतक का शव लेकर कपाली ओपी आ धमके। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों की मांग थी कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।

गौरतलब हो कि मंगलवार को किसी बात को लेकर मोहम्मद शब्बीर आलम नमक युवक को चाकू मार दिया गया था। इस बात की खबर मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायल शब्बीर को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शब्बीर ने दमतोड़ दिया।

इसके बाद बस्ती के लोगों का गुस्सा चरम पर है और वह थाना पर घेराव प्रदर्शन कर रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now