दामाद संग भागी सास चर्चित कांड में नया ट्विस्ट दोनों ने अलीगढ़ के दादों थाने में किया सरेंडर,बोली! देखें वीडियो वायरल

ख़बर को शेयर करें।

उत्तर प्रदेश: पूरे देश भर में सुर्खियों में चली आ रही दामाद के संग भागी सास के मामले में उस वक्त नया ट्विस्ट आ गया। जब 9 दिन बाद दोनों ने अलीगढ़ के दादों थाने में सरेंडर कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

सास की मानें तो 9 दिन पहले वे अलीगढ़ से कासगंज गए थे। वहां से बस से बरेली पहुंचे। फिर वहां से सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे।कुछ दिन वहीं रुके और उसके बाद नेपाल बॉर्डर की ओर भी जाने की योजना बना ली थी लेकिन मुजफ्फरपुर में जब मोबाइल चलाया तो देखा कि हम दोनों की फोटो वायरल हो चुकी हैं।

बहुत वायरल हो गए थे। हर तरफ हमारी ही खबर चल रही थी। जब मोबाइल खोलो तो हम ही दिखते थे।

दामाद राहुल ने बताया कि 9 दिन पहले वे अलीगढ़ से कासगंज गई थी।वहां से दोनों बस से बरेली पहुंचे. फिर वहां से सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे. कुछ दिन वहीं रुके और उसके बाद नेपाल बॉर्डर की ओर भी जाने की योजना बना ली थी लेकिन मुजफ्फरपुर में जब मोबाइल चलाया तो देखा कि दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।हर तरफ हमारी ही चर्चा हो रही है। इसके बाद दोनों ने खुद ही लौटने का मन बना लिया. मुजफ्फरपुर से बस पकड़ी, रास्ते में मथुरा के गया कट पर उतरे और फिर निजी कार से अलीगढ़ पहुंचे। वहां दादो थाना जाकर सरेंडर कर दिया।

थाने में पूछताछ के दौरान सास ने बताया कि वह कई सालों से घरेलू हिंसा का शिकार थीं। उनके पति शराब पीकर रोज मारपीट करते थे। बात-बात पर अपमानित करते थे और कई बार घर से निकाल देने की धमकी भी दी थी।सास ने कहा कि राहुल से उनकी बेटी की शादी तय थी। जब-जब राहुल फोन करता, तो कभी बेटी बात करती थी, कभी मैं। इस पर बेटी और पति दोनों शक करने लगे। घर में कलह बढ़ती गई. पति बार-बार ताना मारते थे ‘अब तो राहुल के साथ ही भाग जाओ’ वह कहती है कि जब सब कुछ बर्बाद ही हो रहा था, तो उसने वही कर दिया जो उसे सही लगा।

राहुल ने भी पुलिस के सामने बयान में कहा कि वह अनीता को पहले से जानता था, क्योंकि उसकी सगाई उसी के घर में हुई थी।वह मानता है कि जो हुआ, वह सबके लिए चौंकाने वाला है, लेकिन उसने यह फैसला उसी के कहने पर ही लिया।राहुल ने कहा – वो मुझसे बात करती थी, रोती थी, कहती थी कि अब जीने की इच्छा नहीं है।मुझे लगा कि अगर मैं उसे ऐसे छोड़ दूँ तो कुछ गलत कर लेगी।इसलिए साथ हो लिया।

फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों ने अपने फैसले को सही बताया है. कहा कि दोनों अब साथ में ही रहना चाहते हैं.होने वाली सास संग भागे दामाद राहुल ने कहा कि मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं. बाकी इनकी मर्जी है.

दामाद राहुल ने कहा- सास पर मेरी नीयत खराब नहीं हुई. इनका पति इन्हें टॉर्चर करता था. मारता-पीटता था और गंदी-गंदी गालियां देता था. ये पति से इतना परेशान हो चुकी थीं और घर वाले भी इनके सपोर्ट में नहीं थे. फिर मुझसे बात शुरू हुई तो इन्होंने मुझे सबकुछ बताया. मैं तो 6 अप्रैल को भी शॉपिंग के लिए निकला था, तभी इनका फोन आया और बोलीं कि मैं मर जाऊंगी अगर तुम मुझे लेने नहीं आए तो. मैं बस इसीलिए गया था कि कहीं ये कुछ गलत कदम न उठा लें.

राहुल ने बताया- हम दोनों कासगंज में मिले. फिर 7 अप्रैल को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जब हमें पता चला कि पुलिस हमें ढूंढ रही है तो हमने सोचा क्यों न हम खुद ही सरेंडर कर दें. तब हम दादों थाने पहुंचे. शादी करने की बात पर राहुल बोला- सब कुछ इनपर निर्भर करता है, ये चाहें तो मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं. जैसा ये कहेंगी वैसा होगा. शर्त बस ये है कि इसमें इनकी मर्जी होनी चाहिए. मैं तो इनके साथ ही रहना चाहता हूं. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.

थाना प्रभारी ने बताया कि अनीता देवी और राहुल दोनों बालिग हैं और उन्होंने खुद आकर सरेंडर किया है। सीओ ने बताया कि अब महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। अभी महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।मामले की जांच जारी है।

देखें वीडियो

Kumar Trikal

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

3 hours

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

4 hours

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

4 hours

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

4 hours

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

4 hours

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

4 hours