---Advertisement---

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

On: February 6, 2025 3:47 PM
---Advertisement---

IND vs ENG, 1st ODI: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने शुभमन गिल की बेहतरीन पारी (87) की मदद से 38.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक लगाते हुए भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम 249 के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी, तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे और 19 रन के स्कोर तक टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस बीच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने कमाल की पार्टनरशिप करके एकसाथ 94 रन जोड़े। अय्यर ने मैच में 30 गेंद में फिफ्टी लगाई और मैच में उन्होंने 36 गेंद खेलकर 59 रन बनाए। अय्यर तो आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल चट्टान की तरह डटे रहे। गिल और अक्षर पटेल के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। अक्षर पटेल ने 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शुभमन गिल शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी 87 रनों की पारी ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी। इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now