ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मझिआंव (गढ़वा):- झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के चौथे व अंतिम चरण में वार्ड संख्या 11 एवं 12 में खजुरी विद्यालय के समीप आयोजित की गई। वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात जरूरतमंद लोगों के बीच 57 कंबल का वितरण किया। इस कार्यक्रम में वार्ड संख्या 11 एवं वार्ड संख्या 12 के आमजनों की अधिक संख्या में भागीदारी रही। वही आमजनों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। इसके उपरांत नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा उनकी समस्याओं से संबंधित त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं शेष शिकायतों के निष्पादन हेतु विभाग को अग्रसरित किया गया।

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में पेंशन 25, गुरु जी क्रेडिट 02, सावित्रीबाई फुले 16, राशन कार्ड 10, भूमि अभिलेख सुधार 04, आयुष्मान 04, अन्य 04, सभी अलग-अलग समस्याओं से संबंधित कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा, अनूप तिवारी, जितेश कुमार, विकास कुमार सिंह, नजीर अमित पाठक तथा कई कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *