---Advertisement---

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ किया आगाज, शुभमन गिल ने जड़ा शतक

On: February 20, 2025 4:49 PM
---Advertisement---

IND vs BAN: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में किया जोरदार आगाज किया है। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराते हुए पहले ही मैच में अपना खाता खोल लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप 2 में पहुंचने में भी सफल हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए गेंद से मोहम्मद शमी और बल्ले से शुभमन गिल हीरो रहे। शमी ने पंजा खोला, जबकि गिल ने दमदार शतक जड़ा। शुभमन गिल नाबाद शतक जड़ने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बांग्लादेश ने 49.4 ओवर में तौहीद हृदय (100) के शतक और जाकिर अली (68) के अर्धशतक की मदद से भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए मोहम्मद शमी की अगुआई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने मैच में पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और स्पिनर अक्षर पटेल को दो विकेट मिले।

भारत ने शुभमन गिल की नाबाद 101 रनों की पारी की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन रोहित 41 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए। कोहली ने 22 रन, श्रेयस ने 15 और अक्षर ने आठ रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल ने गिल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अविजित साझेदारी की। केएल राहुल 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक विकेट मिला।

अब भारत का अगला मुकाबला रविवार 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now