---Advertisement---

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

On: February 23, 2025 4:30 PM
---Advertisement---

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुबई में खेले गए अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम रोल निभाया। उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा। भारत 4 अंक लेकर अपेन ग्रुप में टॉप पर है। पाकिस्तान की लगातार यह दूसरी हार है और पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुकी है।

मुकाबले में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से रखे गए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट पर 244  रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक नाबाद 100 रन बनाए।  श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ओपनर शुभमन गिल 52 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। भारत अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से 2 मार्च को भिड़ेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now