---Advertisement---

गढ़वा: जिप की बैठक में दुकानदारों ने की मार्केट में बुनियादी सुविधाओं की मांग, मिला आश्वासन

On: January 18, 2025 4:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के जिला परिषद् मार्केट में शनिवार को जिला परिषद् अध्यक्ष शांति देवी ने दुकानदारों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी दुकानदार मौजूद थे। दुकानदारों ने शांति देवी से शिकायत की कि मार्केट में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यहां शौचालय, साफ-सफाई, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इन समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शांति देवी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने भी अपनी भागीदारी की पेशकश की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लिखित रूप में अनुमति दी जाती है, तो वे खुद जिला परिषद् मार्केट की व्यवस्था सुधारने का कार्य करेंगे।

शांति देवी ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस नेक कार्य में सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में विकास कुमार माली के अलावा सभी दुकानदार उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now