गुमला :- सदर प्रखंड के टोटो स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मांस का टुकड़ा मिलने की खबर फैलने के बाद आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक माहौल सा बन गया है सुरक्षा के मद्देनजर देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
इस घटना से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुसाईं भीड़ के द्वारा शहर की कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
दरअसल घटना आज सुबह की है जब सावन की सोमवार को शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के प्रांगण में उन्हें मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ मिला जिसके बाद यह सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और स्थानीय लोगों का खून खौल उठा।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार टोटो पहुंचकर मंदिर को साफ कराया. ग्रामीण राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से इसकी जांच कराए जाने की मांग कर रहे थे. लोगों का साफ कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर या हरकत की गई है। धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।