---Advertisement---

उलीडीह:KYC के नाम पर 1 लाख 25 हजार की ठगी,फर्जी बैंक अधिकारी का फोन और..!

On: September 21, 2025 6:49 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:शहर में एक और साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मामला उलीडीह थाना क्षेत्र का है। जहां साइबर ठग ने बैंक अफसर बनकर परमानंद नगर निवासी तरुण कुमार को फोन किया।कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके खाते का केवाईसी करवाना जरूरी है, अन्यथा खाता बंद कर दिया जाएगा। साइबर बदमाश ने बड़ी चालाकी से बातचीत की, जिससे पीड़ित को भरोसा हो गया कि वास्तव में बैंक से ही कॉल आया है। जिनका खाता एसबीआई बैंक में है।

बताया जाता है कि 18 सितंबर की शाम तरूण कुमार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॉल आया।बातचीत के दौरान बदमाश ने तरूण कुमार से ओटीपी तक हासिल कर लिया। इसके बाद उनके खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। तरूण कुमार ने बताया कि कॉल करने वाले का अंदाज और तरीका बिल्कुल बैंक अधिकारी जैसा था, जिसके कारण वे झांसे में आ गए। घटना के बाद जब उन्हें खाते से पैसे कटने की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए।

घटना 18 सितंबर को हुई थी, लेकिन पीड़ित ने मामले की जानकारी 20 सितंबर को उलीडीह थाना में दी। इसके बाद पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो मोबाइल नंबर 8863936714 और 6909557527 के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन नंबरों के आधार पर पुलिस साइबर ठगों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठगी में शामिल नंबर फर्जी आईडी पर जारी किए गए हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि खाते से उड़े पैसे की लेन-देन ट्रेस की जा रही है और बहुत जल्द ठगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now