---Advertisement---

प्राइवेट पार्ट में 26 स्टेपलर पिन चुभोए, आंखों में मिर्च स्प्रे छिड़का; प्रेम जाल में फंसाकर 2 युवकों के साथ दरिंदगी; आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

On: September 16, 2025 10:38 AM
---Advertisement---

पथानामथिट्टा: केरल के पथानामथिट्टा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी ने मिलकर दो युवकों को प्रेमजाल में फंसाया और उनके साथ ऐसी हैवानियत की कि सुनकर रूह कांप उठे। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयेश और उसकी पत्नी रश्मि के रूप में हुई है, जो चरलाकुन्नू इलाके के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पत्नी रश्मि युवकों को प्यार और शारीरिक संबंधों के बहाने अपने घर बुलाती थी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी मिलकर उन्हें न सिर्फ लूटते थे, बल्कि अमानवीय यातना भी देते थे।

पहला मामला

पुलिस के अनुसार, इसी महीने की पहली तारीख को अलप्पुझा निवासी एक युवक इनके झांसे में फंसा। वहीं, दूसरा मामला तिरुओणम त्योहार के दिन सामने आया, जब रानी क्षेत्र का रहने वाला युवक उनके घर पहुंचा और दरिंदगी का शिकार हो गया।

रानी निवासी पीड़ित ने बताया कि उसे घर बुलाकर पहले अश्लील हरकतें की गईं और वीडियो बनाया गया। इसके बाद युवक को बंधक बनाकर उस पर मिर्ची स्प्रे किया गया। पीड़ित के गुप्तांगों में करीब 26 स्टेपलर पिन चुभोए गए, नाखून उखाड़े गए और बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं, उसके जले हुए हिस्सों पर मिर्च पाउडर छिड़का गया और तार से पिटाई की गई।

स्थानीय लोगों ने युवक को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े देखकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पसलियां टूट चुकी हैं और आंखों की रोशनी आंशिक रूप से प्रभावित हो गई है।

दूसरा मामला

इसी जोड़े ने अलप्पुझा जिले के एक अन्य युवक को भी अपने जाल में फंसाया था। उसे प्रताड़ित करने के बाद उसके पैसे और आईफोन छीन लिए गए।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित युवकों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जयेश और रश्मि को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मानसिक स्थिति विक्षिप्त प्रतीत हो रही है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह और साजिश का खुलासा जांच के बाद ही होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now