---Advertisement---

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर दर्ज की शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

On: July 28, 2024 6:15 PM
---Advertisement---

IND vs SL, 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए।

162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उनकी टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में बारिश में मुकाबले को रोक दिया। जिसके बाद इस मैच में 12 ओवर कम कर दिए हैं और डकवर्थ लुईस की नियम के मुताबिक, टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट दिया गया। यशस्वी जायसवाल (30), सूर्यकुमार यादव (26) और हार्दिक पंड्या (22) की विस्फोटक पारियों ने टीम को जीत तक पहुंचाया। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now