Pakistan Afghanistan Conflict: दक्षिण एशिया में एक और बड़े संघर्ष का माहौल बनते दिख रहा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव अब एक खुली भिड़ंत में बदल चुका है। दरअसल, गुरुवार को सीमा पर नई चौकियां स्थापित करने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बलूचिस्तान के चाघी जिले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेना के बीच जमकर गोलीबारी हो रही है। चाघी वही इलाका बलूचिस्तान में डूरंड लाइन के पास स्थित है। वही डूरंड लाइन जिसे अफगान तालिबान अब अवैध घोषित कर चुका है। यहीं से अफगान सैनिकों के पाकिस्तान में घुसपैठ की पुष्टि हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है, हालांकि पाकिस्तान की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान टैंक तैनात किए और अफगान सीमा पर बनीं चौकियों को भारी तोपखाने से निशाना बनाया गया। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तान की सेना बार-बार उनके इलाके में घुसपैठ कर रही है। इस आरोप का जवाब देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) मिलकर उसकी सेना और चौकियों पर हमला कर रहे हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अब डूरंड लाइन को मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने न सिर्फ सीमा को अवैध बताया है, बल्कि क्वेटा और पेशावर जैसे पाकिस्तान के प्रमुख शहरों पर भी दावा ठोक दिया है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण थे, लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद दोनों में सहयोग की उम्मीद भी पूरी तरह धूमिल हो गई है।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में खोस्त और पक्तिया में हुई सीमाई झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। अब चाघी की घटना उसी सिलसिले की अगली कड़ी मानी जा रही है, इस सबके बीच खबर ये भी है कि अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को पानी की आपूर्ति रोकने की योजना बना रहा है। यह कदम अगर उठाया गया तो पाकिस्तान के कई सिंचाई और पीने के पानी के प्रोजेक्ट ठप पड़ सकते हैं, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।