---Advertisement---

राज्यस्तरीय अंतरजिला फुटबॉल प्रतियोगिता में साहिबगंज की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 2 गोल से पलामू को हराया,खेल का बहुत बड़ा महत्व होता है : एसडीओ

On: September 13, 2023 7:56 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– प्रखंड के चितविश्राम गांव में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत मैच का आयोजन किया गया। यह फुटबॉल मैच साहिबगंज बनाम पलामू के बीच खेला गया। जिसमें साहिबगंज की टीम ने 5 गोल व पलामू की टीम ने 3 गोल किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत साहिबगंज की टीम ने 2 गोल से मैच को जीत हासिल कर अगले चक्र में अपना स्थान बनाई। उससे पूर्व मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस आलोक कुमार, पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, बीडीओ श्रवण राम, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर मैच कि शुरुआत की। मैच में दोनों टीमों को 45-45 मिनट का समय मिला था। पूरा मैच रोमांचक रहा।वही मैदान के बाहर बैठी दर्शकों ने मैच का खूब आनंद उठाएं और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसडीओ,और पूर्व विधायक

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस आलोक कुमार ने कहा कि खेल का बहुत बड़ा महत्व होता है। इस छोटे से शहर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होना सौभाग्य की बात हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से ऊंचे से ऊंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं। यहां के लोगों में भी फुटबॉल मैच के प्रति काफी जुनून है। अगर यहां के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म मिले तो यहां के युवा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना सकते है। एसडीओ ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए।

पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चितविश्राम उच्च विद्यालय परिसर में किया गया। यह हम लोग के लिए काफ़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे देश मे लोकप्रिय खेलो में से एक फुटबॉल हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल ही एक मात्र ऐसा खेल हैं। जिसमे खिलाड़ियों के शरीर के सभी अंग क्रिया करता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर श्री बंशीधर नगर में एक स्टेडियम निर्माण कराने के लिए प्रयास करूंगा।

मौके पर बीडीओ श्रवण राम, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,नोडल पदाधिकारी कमलेश पांडेय, पूर्व विधायक के पुत्र युवराज मानवेंद्र प्रताप देव, आयोजन समिति के ऑफिसियल आंनद प्रकाश दुबे, फोर्थ ऑफिसर समसूदिन अंसारी, मैच कमिश्नर परेश्वर घोप, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, तस्लीम खान, चन्दन पांडेय,अखिलेश पांडेय, अमरनाथ पांडेय, उषा देवी, कांग्रेस युवा नेता दिलू चौबे, मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी, सत्येंद्र पांडेय, प्रदीप सिंह, द्वारिकानाथ पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। मैच का रेफरी चिंटू हाजरा, सिंकंदर यादव,असिस्टेंट रेफरी पिंकी यादव ने किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें