रांची :- झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाकर झामुमो, कांग्रेस समेत अन्य दलों को चुनौती देगी।
सुनील सोरेन ने गुरुवार को दुमका परिसदन में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने नौ साल में प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान, उज्जवला योजना सहित विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक जमीन पर उतार कर समाज में अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों के दरबाजे तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। केन्द्र सरकार मुश्तैदी के साथ कोराना जैसी विकट परिस्थिति से निपटने में सफल रही है। किसान सम्मान निधि योजना शुरू किए जाने से उन्हें अब महाजनों के पास नहीं जाना पड़ता है। किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि हुई है।
भाजपा नेता ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे के विकास और विस्तार के मामले में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। अति पिछड़ा क्षेत्र में शुमार दुमका संसदीय क्षेत्र में कोराना संकट के बावजूद इस क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 12 ट्रेनों का ठहराव शुरू करने के साथ ओवरब्रिज, फुट ओवरब्रिज बनाए गए। दुमका से जामताड़ा नयी रेल लाइन परियोजना के सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दुमका समेत इस क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। दुमका से दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों के लिए नई ट्रेन चलाने की दिशा में उनके द्वारा की गई पहल पर रेलवे मंत्रालय गम्भीरता से विचार कर रहा है। दुमका वासियों को शीघ्र ही कई नयी ट्रेनों की सौगात मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दुमका हवाई अड्डा निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। लाईसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही दुमका से रांची, पटना और कोलकाता आदि शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।