ख़बर को शेयर करें।

पलामू: पूरा झारखंड इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। जिसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने स्कूली छात्रों को बचाने के लिए विशेष निर्देश जारी कर दिये हैं।

इसके मुताबिक सभी स्कूलों को कहा गया है कि सभी प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों और सहायक शिक्षकों को छात्रों के लिए गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम करने को कहा है।

निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों में छायादार स्थान पर घड़ा के साथ-साथ नींबू पानी, ग्लूकोज़ और गुड़ की व्यवस्था की जानी चाहिए, जिससे छात्र-छात्राओं को गर्मी से राहत मिल सके। इसके अतिरिक्त, मध्याह्न भोजन में ठंडी और पौष्टिक चीज़ें जैसे खीर, खसखस, टमाटर, खीरा आदि शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं।शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे छात्रों को गर्मी से संबंधित सावधानियों के बारे में जागरूक करें। सुबह की प्रार्थना सभा में लू से बचाव के उपायों पर जानकारी दें। साथ ही, बच्चों को घर से गमछा या तौलिया लेकर आने की सलाह देंगे। उनके अभिभावकों से संपर्क उनका ध्‍यान आकृष्‍ट करें।