आगामी विधान सभा चुनाव 2024 को देखते हुए, झारखंड राज्य में द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक

ख़बर को शेयर करें।

रांची :-आगामी विधान सभा चुनाव 2024 को देखते हुए, झारखंड राज्य में द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची सह 63- रांची निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, श्री उत्कर्ष कुमार के द्वारा मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई और उन्हें कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग की मांग की गई।

राजनीतिक दलों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर बैठक आयोजित की जाए। उनके दिए गए सुझावों पर दिनांक 06/08/2024 से लगातार, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के माध्यम से राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, पूर्व वार्ड पार्षद, गणमान्य लोगो की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जा रही है।

इस बैठक का निरीक्षण निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। इस बैठक में लोगो को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, एवं स्थानांतरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

चार नए मतदान केंद्र बनाए गए:-

इसी द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, मतदान केंद्र के युक्तिकरण का कार्य भी किया गया हैं। इसके अन्तर्गत 63- रांची विधान सभा क्षेत्र के हाई राइज / हाउसिंग सोसाइटियों में विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए चार नए मतदान केंद्र बनाए गए है। ये नए मतदान केंद्र उन अपार्टमेंट में बनाए गए है जहां सौ से अधिक फ्लैट अवस्थित हैं। ये चार नए अपार्टमेंट का नाम है:-

(1) विश्वनाथन अपार्टमेंट, देवी मंडप रोड रांची।

(2)आस्था रेसीडेंसी, ओ. टी. सी ग्राउंड के नजदीक रांची।

(3) सहदेव टावर पी.पी. कंपाउंड रांची।

(4) आकांक्षा अपार्टमेंट, चुनवा टोली, खादगढ़ा।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए मतदान के प्रति “शहरी उदासीनता” को दूर करने का प्रयास:-

इन नए बूथ के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद मतदाताओं के लिए आसानी से सुलभ हो, एवं भीड़ तथा लंबे इंतजार के समय को कम किया जाए। नए मतदान केंद्र के निर्माण के द्वारा मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए मतदान के प्रति “शहरी उदासीनता” को दूर करने का प्रयास किया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची, श्री उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में इन चार नए मतदान केंद्रों में अपार्टमेंट के अध्यक्ष, सचिव एवं वहां के रहने वाले लोगो की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोगो को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, एवं उनसे सहयोग की मांग की गई। साथ ही इन नए मतदान केंद्र में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से कैंप का आयोजन करते हुए लोगो का नाम जोड़ने एवं स्थानांतरण का कार्य किया जा रहा है। दिनांक 12/08/2024 तक है कैंप के माध्यम से कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

बीएलओ के माध्यम से शाम के 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कैंप आयोजित:-

साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 63 रांची विधान सभा क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट में बीएलओ के माध्यम से शाम के 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कैंप आयोजित करते हुए नए प्रपत्र 6, 7, 8, संग्रहित किया जा रहा है।

सभी अपार्टमेंट में कैंप:-

दिनांक 05/08/2024 से सभी अपार्टमेंट में कैंप किया जा रहा है और निर्वाचकों का नाम जोड़ने एवं स्थानांतरण हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। दिनांक 12/08/2024 तक 35 अपार्टमेंट में सफलतापूर्वक कैंपों का आयोजन किया जा चुका है। कैंप के माध्यम से कुल 207 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Video thumbnail
महाकुंभ में आये श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं
03:32
Video thumbnail
आनंद प्रकाश (संचालक सीसीएल कोचिंग सेंटर श्री बंशीधर नगर/
00:41
Video thumbnail
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक (सरस्वती विद्या मंदिर श्री बंशीधर नगर)
00:41
Video thumbnail
युवा समाजसेवी राकेश अग्रवाल (मां वैष्णवी प्लाईवुड श्री बंशीधर नगर)
00:42
Video thumbnail
प्रो ० वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरी (सत्यम ट्रांसपोर्ट श्री बंशीधर नगर)
00:42
Video thumbnail
प्रो ० वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरि (सत्यम ट्रांसपोर्ट श्री बंशीधर नगर)
00:42
Video thumbnail
रामचंद्र केसरी पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री बंशीधर नगर।
00:42
Video thumbnail
मोरबे गांव में भीम बराज पोटहो खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 सीजन का आयोजन किया गया
02:01
Video thumbnail
सरायकेला: टायो में उसी तरह 16 फ्लैट भरभरा कर गिरे जैसे गाजा में इजरायल बमों से रहा था गिरा!देखें
02:54
Video thumbnail
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिवार मनिका लातेहार के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:32
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles