सिल्ली :- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बांसारुली पंचायत के सिंगपुर सरकारी स्कूल के समीप लगातार क्षेत्र में बारिश होने से जल जमाव हो गया है। जिसको लेकर आने जाने वाले लोगों को एवं स्कूल के बच्चों को जूता चप्पल खोल कर पानी में पार कर स्कूल जाते हुए देखा जाता हैं जिससे उनकी यूनिफॉर्म पानी से भीग जाती है। इस रास्ते से महुआडीह, कलुवाडीह एवं मोदीडीह गांव के ग्रामीण आना जाना करते हैं। वही समस्या का निदान को लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार को दी सूचना मिलते ही अनिल कुमार सिंगपुर पहुंचे एवं निरीक्षण करते हुए जल जमाव का जायजा लिया और कहा कि सरकारी कलवर्ट खोलकर पानी निकासी किया जाएगा साथ ही साथ नाली का निर्माण कर पानी का समस्या से लोगों को निदान कर दिया जाएगा। सरकारी कलवर्ट बंद हो गए हैं इस कारण से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।