विश्रामपुर विधानसभा में प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क, जीत के लिए झोंकी ताकत
विश्रामपुर: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी ने चुनाव प्रचार को नए जोश के साथ गति दी है। वे बरडीहा प्रखंड के बभनी, लालगाड़ा , सरसतिया, लोका, बरछाबंध , लावा चम्पा, आदर, सेमरी, जतरो बंजारी, नावाडीह , सुखनादि, लेवा टांड़, खरड़िया जैसे क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
- Advertisement -