विश्रामपुर: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी ने चुनाव प्रचार को नए जोश के साथ गति दी है। वे बरडीहा प्रखंड के बभनी, लालगाड़ा , सरसतिया, लोका, बरछाबंध , लावा चम्पा, आदर, सेमरी, जतरो बंजारी, नावाडीह , सुखनादि, लेवा टांड़, खरड़िया जैसे क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
रजनी देवी ने जनता के साथ संवाद करते हुए अपना विचार साझा कि यदि हम जीतते है तो ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा गरीब , शोषित, पिछड़ा वर्ग को उनका जो अधिकार है ओ दिला कर रहेंगे । उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 13 नवंबर को बैटरी टॉर्च के निशान का बटन दबाकर ब्रह्मदेव प्रसाद को विजयी बनाएं। उनका चुनाव चिन्ह ईवीएम पर 13वाँ स्थान पर है।
