सिल्ली :- मुरी गोला पथ का चौडी करण जोरो पर किया जा रहा है चौडी करण में जितने पेड़ लगे हुए हैं उनका जेसीबी के द्वारा काट दिया जा रहा है वही ग्रामीणों का कहना है कि चौड़ीकरण किस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है किसी को पता तक नहीं है जो भी ठेकेदार हैं वह अपना मनमानी चौडी करण में करते हुए नजर आते हैं बड़े-बड़े पेड़ बिना वन विभाग का अनुमति लिए हुए जोरो पर कटाई जेसीबी के द्वारा करते हुए ठेकेदार के वर्कर नजर आते हैं।
