---Advertisement---

गुमला: अम्बाटोली में दुग्ध संग्रहण सह शीतलक केंद्र का उद्घाटन

On: August 1, 2024 9:58 AM
---Advertisement---

गुमला: पालकोट प्रखंड अंतर्गत पंचायत बघिमा अम्बाटोली मे गुमला जिला के गौ पालक किसानों के लिए झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (मेधा डेयरी )दुग्ध खरीद केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन मेधा डेयरी के एरिया इंचार्ज गुलरेज इकबाल बिजय मिश्रा, बनेश्वर रॉय धर्मजीत सिंह ने फीता काटकर किया। जिसका उद्देश्य है किसानों को बाजार व्यवस्था देना। जिसमे संचालक राजू ने बताया कि  इस केंद्र के माध्यम से किसानों को दुग्ध बेचने के लिए कोई परेशानी नहीं होंगी। कभी भी आकर केंद्र मे दुग्ध जमा करा सकते है।


किसानों के लिए विशेष लाभ


इस केंद्र के माध्यम से अपना सारा दूध एक जगह बेच सकेंगे  और घूम घूम कर बेचने का टेंशन ख़त्म।

जो भी किसान दूग्ध बेचेंगे उसको झारखण्ड सरकार पांच रुपया प्रत्येक किलो मे  अलग से सब्सिडीरी देगी।

खाद्यान सामग्री जैसे जरा,दाना, अच्छा गुण वाला एवं दवाई  उचित मूल्य मे दी जाएगी और  समय समय पर किसानो  को गौ पालन के लिए प्रशिक्षण भी दी जाएगी।

जो किसान मेधा डेयरी से जुड़ कर दूध  देते है तो उनके परिवार के गर्भवती महिला को मेधा डेयरी की तरफ से निशुल्क छः किलो ग्राम देशी घी खाने हेतु दिया जाता है।

जो किसान भाई इस मेधा देयरी में कोड़ कराकर दूध देते हैं उनका 300000 का बीमा ऑटोमीटिंक हो जाता है वो भी निशुल्क

जो भी किसान भाई इस केंद्र मे गाय या भैस का दूध देते हैं उनको बैंक खाता मे हर दस दिनों मे पैसा ऑटोमेटिक भेज दिया जाता है, ताकि किसान को पैसा के लिए घुमाना ना पड़े।


इच्क्षुक किसानों को दूधरु गौ की ब्यवस्था सब्सिडीरी के माध्यम से सरकारी लाभ की ब्यवस्था की जाती है, जिससे की किसानो को लाभ मिले।

इस प्रकार से संचालक राजू और धर्मजीत सिंह ने बताया कि यह सराहनीय पहल किसानो के लिए है। जिससे किसान जुड़कर अपना स्वरोजगार कर जीवन यापन कर सकते है। घर में रहकर पैसा कमा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में मेधा डेयरी के एरिया इंचार्ज गुलरेज इकबाल  जी, बनेश्वर रॉय जी, राजू जी गौपालक सह समाजसेवी धर्मजीत सिंह जी, समाजसेवी सह गौ पालक विजय मिश्रा जी, गौपालक किसान मुकेश सिंह जी, मालू खारिया जी शिवा साहू जी, कंचन लोहरा, झारी खड़िया, बबलू लोहरा  सहित काफ़ी संख्या मे गौपालक किसान उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now