---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में न्यू रूप सौंदर्य ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन,कम दर में सुंदरता पर लगेगा चार चांद

On: December 12, 2024 3:16 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के चचेरिया बैल बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के निकट रूप सौंदर्य ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक,सिलाई सेंटर एवं ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। पार्लर का उद्घाटन संचालक नीलम कुमारी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर किया। मौके पर पार्लर के संचालक नीलम व काजल कुमारी ने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए शहर के पोस्ट ऑफिस के ठीक बगल में पार्लर खोला गया है, जो एयर कंडिशन है। इसमें ब्लीचिंग, फेशियल, बालों की कटिंग, वैक्सिंग, बालों को कलर व स्ट्रेट करना, पेडिक्योर और मेनिक्योर आदि के लिए एक्सपर्ट मौजूद होंगे। जो किफायती दर पर बेहतरीन सेवा देने में माहिर हैं।

ब्यूटी पार्लर व सैलून के सभी कार्य प्रोपराइटर काजल कुमारी की देखरेख में एक घरेलू वातावरण में कार्य होगा और लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर जैसे छोटी जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। अब उन्हें कही बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उद्घाटन के अवसर पर पूजा कुमारी, स्नेहा कुमारी,वंदना कुमारी,आर्या कुमारी,जुली कुमारी, खुशबू कुमारी,अर्चना कुमारी,समृद्धि कुमारी,परी कुमारी,चाहत कुमारी,अंजलि कुमारी,खुशी कुमारी,रेनू कुमारी,जुली कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now