---Advertisement---

रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी

On: October 16, 2024 8:47 AM
---Advertisement---

Ranchi: रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर रांची स्टेशन पर माननीय सांसद महुआ माजी, विधायक सी.पी. सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

ट्रेन संख्या 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17: 10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और शनिवार सुबह 11.30 बजे ट्रेन का गोरखपुर आगमन होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और रविवार सुबह 09.25 बजे ट्रेन का रांची आगमन होगा।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now