जमशेदपुर:राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में छह मासिक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स मास्टर मोटीवेटर डिप्लोमा कोर्स के 12 वें बैच का शुभारंभ किया गया।

जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केरला पब्लिक स्कूल समूह के निदेशक शरद चंद्रन, विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत पॉल, वरीय पदाधिकारी टाटा स्टील सह अध्यक्ष वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड, सुप्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु सह चेयरमैन वीवीडीए, चंदेश्वर खां, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक संजय चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एल. बी. सिंह, वीवीडीए के महासचिव कमल घोष समेत कई वरीय और कनीय ब्लड कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत युग पुरुष और युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शरद चंद्रन ने कहा की जानकारी और जागरूकता से समाज में बदलाव आता है। यह कोर्स स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में सामाजिक बदलाव का साक्षी बनेगा। कार्यक्रम का संचालन बीवीडीए के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मास्टर मोटीवेटर प्रदीप घोषाल ने किया।

कोर्स की जानकारी देते हुए सुनील मुखर्जी ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से शुभारंभ और 14 जून अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस को इस मास्टर मोटीवेटर कोर्स का समापन होता है। कोर्स के तहत कुल 22 कक्षाएं होती है।

जो प्रत्येक रविवार को संध्या 4:00 बजे से 6:00 तक जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित की जाती है। कोर्स में ब्लड साइंस, ब्लड सेंटर का कार्य व्यवहार एवं कार्य प्रणाली, ब्लड से संबंधित बीमारियां एवं उनके बचाव,ब्लड कंपोनेंट, व्यक्तित्व विकास और समाज में मास्टर मोटीवेटर की भूमिका का व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी जाती है। कोर्स के सफलतापूर्वक पूरा होने के पश्चात संस्थान द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। कार्यक्रम में 48 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।









