---Advertisement---

गारू: बीडीओ और अंचल अधिकारी के नए आवास का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन

On: December 13, 2024 4:10 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): जिले के गारू प्रखंड परिसर में आवास का भव्य उद्घाटन किया गया। बीडीओ और अंचल अधिकारी के नए आवास का आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। हिंदू रीति-रिवाज के तहत पंडित द्वारा पूजा संपन्न कराई गई। इसके बाद बीडीओ अभय कुमार और अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने अपने-अपने नए आवास में प्रवेश किया।

इस अवसर पर बीडीओ अभय कुमार ने कहा कि नए भवन का निर्माण अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बेहतर रहने की सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में ही रहने से प्रशासनिक कार्यों को अधिक कुशलता से पूरा किया जा सकेगा। अंचल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नए आवास से काम करने में आसानी होगी और प्रखंड के विकास कार्यों में गति आएगी।

पूजन कार्यक्रम के दौरान कई प्रखंड के अधिकारी,कर्मचारी और मुखिया सुभाष कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, पवन कुमार अशोक राम, सहायक अभियंता दिलीप पाल ओर स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने नए भवन की सराहना की बीडीओ ने यह भी कहा कि जल्द ही प्रखंड परिसर में अन्य कर्मचारियों के लिए भी आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू की गई है बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी ओर कर्मचारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now