---Advertisement---

राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात: 3 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव नदी में फेंका

On: November 10, 2025 8:39 AM
---Advertisement---

ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह यहां भी एक महिला ने अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। तीन बच्चों की मां इस महिला ने अपने पति का गला रस्सी से दबाकर उसकी जान ले ली और फिर शव को नदी में फेंक दिया।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

बदलापुर पश्चिम में रहने वाला 44 वर्षीय व्यवसायी किसन परमार अपनी पत्नी मनीषा परमार और तीन बच्चों के साथ रहता था। व्यापार के सिलसिले में किसन को अक्सर शहर से बाहर जाना पड़ता था। इसी दौरान मनीषा की उसी इमारत में रहने वाले शादीशुदा युवक लक्ष्मण भोईर (36) से नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी मिलने पर किसन ने पत्नी से पूछताछ की थी, जिसके बाद दंपती के बीच झगड़े आम हो गए थे।

आधी रात को दी वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की आधी रात जब किसन सो रहा था, तभी मनीषा और लक्ष्मण ने मिलकर उसकी हत्या की योजना को अंजाम दिया। दोनों ने पहले किसन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की, फिर शव को गद्दे में लपेटा। बाद में दोनों ने शव को मोटरसाइकिल पर लादकर बदलापुर के वलावली पुल के पास उल्हास नदी में फेंक दिया और फरार हो गए।

शव नदी से बरामद, पत्नी-प्रेमी गिरफ्तार

अगली सुबह जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो बदलापुर पश्चिम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। जांच में शक के आधार पर पुलिस ने मनीषा और उसके प्रेमी लक्ष्मण भोईर से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।

दर्ज हुआ मामला

बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इलाके में मचा हड़कंप

इस जघन्य हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक शांत दिखने वाला परिवार इस तरह की वारदात में शामिल हो सकता है। पुलिस अब इस केस में हत्या की साजिश और संभावित अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला

ब्रिटेन में बैठे ISIS आतंकी ने केरल के नाबालिग को बनाया निशाना, मां भी आरोपी; बेटे को दिलवा रही थी आतंक की ट्रेनिंग

पाकिस्तान: ग्लू फैक्ट्री में गैस लीक से बड़ा धमाका: 20 की मौत, 7 घायल

नाइजीरिया में स्कूल से 215 बच्चों और 12 शिक्षकों को उठा ले गए बंदूकधारी, अभिभावकों में दहशत

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं,कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत व लगातार 10 वीं बार नीतीश कुमार के सीएम बनने पर जदयू पूर्वी सिंहभूम ने किया लड्डू वितरण