---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, बढ़ी पुलिस कि बैचैनी व लोगों की चिंता, दस दिनों के भीतर लगातार पांच क्राइम

On: March 8, 2024 2:53 AM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर उंटारी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की लगातार घटनाएं घट रही है। चोर आए दिन किसी न किसी के दुकान व घरों पर निशाना लगाकर हाथ साफ करते जा रहे हैं। चोरों के आतंक से शहरवासी काफी डरे सहमे हुए हैं। इन अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर बेचैनी पैदा कर दी है। पिछले दस दिनों के भीतर लगातार चोरी की पांच घटनाएं घट चुकी है।

एक सप्ताह पूर्व जेनरल स्टोर से 65 हजार की चोरी के बाद 2 दिन पहले थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित चचेरिया पुल के पास यमुना ज्वेलर्स आभूषण की दुकान में सेंधमारी कर लगभग 15 लाख रुपए की हुई चोरी और विलासपुर बस स्टैंड स्थित विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर में एक लाख की चोरी को लोग ठीक से विसर नहीं पाए थे कि थाना क्षेत्र में गुरुवार को फिर चोरी की घटना का एक मामला और सामने आ गया। नगर ऊंटारी स्टेशन के ठीक सामने किंडरगार्डन एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स स्कूल के निकट दो घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

घटना के संबंध में पीड़ित जंगीपुर रेलवे स्टेशन रोड निवासी सुरेंद्र चंद्र प्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने नए मकान का निर्माण करा रहे हैं। निर्माणाधीन मकान में दूसरे तल्ला में काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मकान का काम बंद कर रिश्तेदार के यहां शादी में चले गए थे। वहां से लौटने के बाद 6 मार्च को सुबह लगभग 8:30 बजे पुनः मिस्त्री, मजदूर मकान में काम करने आए तो देखा कि एक कमरे में रखा रॉड काटने वाला मशीन, स्टेबलाइजर, रॉड का टुकड़ा लगभग 1.50 क्विंटल,रिंग,बिजली का तार केबल आदि सामान गायब है।

दो घरों में चोरों ने बनाया निशान,दिया अंजाम

वहीं चोरी की दूसरी घटना निर्माणाधीन मकान के पश्चिम दिशा में स्थित खरौंधी थाना क्षेत्र के राजी गांव निवासी कृष्णा ठाकुर के घर में भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने इस घर से सीलिंग फैन, सोलर प्लेट, बैटरी, वायरिंग करने का तार की चोरी कर ले गए। पीड़ित कृष्णा ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के रेणुकूट में हिंडालको में काम करते थे। वे 29 फरवरी को सेवानिर्वित हुए है। उनके घर में कोई सदस्य नहीं रहते थे। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को 10:30 बजे ट्रेन से नगर आया तो घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर के अंदर सारे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

वही कमरे में रखे कई सामान तीतर बितर किया हुआ है और घर में रखे कई सामान गायब है। बक्सा का भी ताला तोड़ा गया है। वही चोरों द्वारा छत का पिलर में निकला हुआ रॉड भी काटा गया है। घटना के बाद दोनो पीड़ितो ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए चोरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर चोरी हुए दोनो मकानों का जानकारी लिया।

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी चुनौती

ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों के भीतर चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है। इन सक्रिय चोरों ने चोरी को घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। जिससे पुलिस को चोर के गिरोह के पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में पुलिस गस्त के बाद भी चोरों की सक्रियता के मध्य नजर शहर वासी भयभीत है। अब देखना यह होगा कि पुलिस को चोरों तक पहुंचकर मामले को उद्भेदन करने में कितना बड़ा चुनौती साबित होता है, क्योंकी आए दिन चोर एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें