ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:आयकर विभाग जमशेदपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टांगराईन स्कूल के बच्चों को जूता का तोहफा दिया।

आयकर विभाग जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त शिशिर धामिजा के निर्देश पर आयकर अधिकारी विजय कुमार, ए सी लाल, सैबल सेनगुप्ता, इंस्पेक्टर संतोष राय इंस्पेक्टर विपिन सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रीतम सिंह टांगराईन स्कूल में पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एक समारोह में सभी 253 बच्चों को जूता उपहार में दिया। आयकर अधिकारी विजय कुमार ने प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को तिरंगा भेंट में दिया ।

अधिकारियों ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई की जरूरत समझाई और नियमित स्कूल आने के लिए कहा । उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को भी समझाया।

रंगोली प्रतियोगिता

जूता वितरण कार्यक्रम के बाद मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन, युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने पुरस्कार दिया ।कार्यक्रम में शिक्षक राजीव सिंह अमल दीक्षित ,दशमत मुर्मू ,निरंजन सरदार ,,राजेंद्र सिंह सरदार उपस्थित थे ।रंगोली प्रतियोगिता के संचालन में युवा की ज्योति हेंब्रम, चंद्रकला मुंडा, रीला सरदार ,

अरूप मंडल ,रतन ,किरण ,अवंती सरदार मेन सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।