‘इंड अल्ट्रा पॉवर्टी कार्यक्रम’ विकास के लिए किए गए विभिन्न पहलों में से एक – राज्यपाल
रांची:- माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज आर्यभट्ट सभागार, रांची में द/नज इंस्टीट्यूट (THE/NUDGE INSTITUTE) द्वारा आयोजित झारखण्ड की दीदियों के स्नातक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी दीदियों ने 3 वर्ष पूर्व ‘इंड अल्ट्रा पॉवर्टी (ईयूपी) कार्यक्रम’ के तहत विविध आजीविका के माध्यम से एक सम्मानजनक जीवन जीने हेतु छात्रा के रूप में यात्रा शुरू की थी। तीन साल के पश्चात वे स्नातक के रूप में उभरी हैं और उनकी उपलब्धियां प्रेरणा का स्रोत हैं। झारखण्ड में विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) सहित कई आदिवासी परिवारों को गरीबी से ऊपर उठाने के लिए वित्तीय समावेशन, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया गया, जिससे दीदियों के जीवन में ठोस बदलाव आया है।
- Advertisement -