ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है ꫰ इससे पहली टीम ने नवंबर 2013 में बेंगलुरु वनडे में 6 विकेट पर 283 रन बनाए थे ꫰ इंदौर वनडे में भारतीय टीम की तरफ से 2 शतक लगे ꫰ श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली ꫰
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए ꫰ जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली ꫰ ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए ꫰
भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी ꫰ ऐसे में अब भारतीय टीम के पास दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है ꫰
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 399 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला ꫰ टीम की तरफ से 2 शतक लगे, श्रेयस अय्यर ने 105 और शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली꫰
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72 रन बनाए, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 52 रनों की पारी खेली ꫰ ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2 विकेट लिए ꫰ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है ꫰ इससे पहली टीम ने नवंबर 2013 में बेंगलुरु वनडे में 6 विकेट पर 283 रन बनाए थे ꫰
सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपनी फिफ्टी जमाई ꫰ यह उनकी वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही ꫰ जबकि उन्होंने लगातार दूसरा वनडे अर्धशतक जमाया है ꫰