---Advertisement---

IND vs AUS 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से की बराबर

On: November 2, 2025 6:04 PM
---Advertisement---

IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने एक नया इतिहास लिख दिया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। यह जीत इसलिए खास है क्योंकि भारत इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले कंगारू टीम ने यहां खेले सभी पाँच टी20 मुकाबले जीते थे।

भारत की जीत में वॉशिंगटन सुंदर चमके

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 186 रन पर रोका। लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम इंडिया ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की।

इस मैच के हीरो बने वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने छठे नंबर पर आकर महज 23 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके। उनकी पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके साथ विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। दोनों ने मिलकर आखिरी समय में 25 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया।

सूर्यकुमार की तेज शुरुआत, टॉप ऑर्डर का योगदान

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ अंदाज दिखाते हुए 11 गेंदों में 24 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी लेकिन प्रभावी पारियां खेलीं:

अभिषेक शर्मा – 25 रन

शुभमन गिल – 15 रन

तिलक वर्मा – 24 रन

अक्षर पटेल – 17 रन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का संघर्ष, डेविड-स्टोइनिस का दम

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। टिम डेविड ने 38 गेंदों में 74 रन (8 चौके, 5 छक्के) और मार्कस स्टोइनिस: 39 गेंदों में 64 रन की उपयोगी पारी खेली। एक समय कंगारू टीम का स्कोर 74/4 था, लेकिन इन दोनों ने पारी को संभालकर टीम को 186 तक पहुंचाया।


भारतीय गेंदबाजों की जोरदार शुरुआत

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आगाज से ही ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही ट्रेविस हेड (6) और जोश इंग्लिस (1) को चलता कर दिया। अर्शदीप सिंह के 3 विकेट और वरुण चक्रवर्ती के 2 विकेट के प्रारंभिक झटकों ने मैच में भारत की पकड़ मजबूत बनाई।


सीरीज में जान वापस

इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ सीरीज में वापसी की, बल्कि बेलेरीव ओवल का किला भी फतह कर लिया। आने वाले मैचों में दोनों टीमों के बीच और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now