---Advertisement---

IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

On: December 18, 2024 7:03 AM
---Advertisement---

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन गाबा में खेला गया बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। यह टेस्ट मैच पहले दिन से ही बारिश से बाधित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था, लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद लौटे। भारत ने 2.1 ओवर में बिना विकेट खोए 8 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण दिन का खेल रद्द कर दिया गया। बारिश की वजह से ही मैच के आखिरी दिन भी पूरे ओवर का खेल नहीं हो सका और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

अब गाबा टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गया है और टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का नया समीकरण सामने आ गया है। टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो मेलबर्न और सिडनी के मैदान में बाकी दो टेस्ट मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस सूरत में फिर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारत को अब 3-1 से हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह बहुत ही मुश्किल हो जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर भारत के सामने बाकी दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर उसका WTC फाइनल जाना लगभग तय हो जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now