---Advertisement---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान; शुभमन गिल बने वनडे कप्तान; विराट-रोहित भी टीम में शामिल; देखें पूरा ODI और T20 स्क्वाड

On: October 4, 2025 4:31 PM
---Advertisement---

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट फैंस लंबे समय से रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर एक साथ खेलने का इंतजार कर रहे थे। आईपीएल के दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। हालांकि अब दोनों की वापसी ने फैंस को राहत दी है, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी है। गिल को टेस्ट के बाद अब वनडे में भी जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव के साथ रोहित शर्मा अब बतौर बल्लेबाज ही टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, विराट कोहली भी टीम में शामिल हैं लेकिन किसी फॉर्मेट में उन्हें लीडरशिप रोल नहीं दिया गया है।

भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के बाद दोनों टीमें टी20 मुकाबले भी खेलेंगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे।

वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और एशिया कप में लगातार खेला था। बुमराह की जगह वनडे स्क्वाड में प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। हालांकि, बुमराह की टी20 टीम में वापसी हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीमों का पूरा स्क्वाड

वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

फैंस के लिए जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी खुशखबरी है, वहीं कप्तानी से रोहित का हटना और गिल का प्रमोशन टीम में नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके देने की बीसीसीआई की रणनीति अब साफ नजर आ रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now