---Advertisement---

IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीती सीरीज, रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी

On: February 9, 2025 5:51 PM
---Advertisement---

IND vs ENG 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रनों की अहम पारी खेली जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने भी 60 रनों की अहम पारी खेली। सीरीज के इस दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 305 रन का लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच के साथ सीरीज भी जीत ली।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी में बेन डकेट (65) और जो रूट (69) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक में तब्दील नहीं कर सका। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके एकदिवसीय करियर का 32वां शतक था। उन्होंने 119 रनों की पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने भी 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now