---Advertisement---

IND vs ENG, 5th Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, ओवल टेस्ट 6 रन से जीतकर 2-2 से बराबर की सीरीज

On: August 4, 2025 4:56 PM
---Advertisement---

IND vs ENG, 5th Test: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 6 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली। इसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 374 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 367 रनों पर सिमट गई।

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन तो भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे। मगर मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर पूरी कहानी ही पलट दी। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड भी पहली पारी में 247 रन ही बना सका था। इंग्लैंड को पहली पारी में अधिक बढ़त नहीं लेने देने का श्रेय मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की जोड़ी को जाता है। दोनों गेंदबाजों ने चार-चार बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की 118 रनों की शतकीय पारी और आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने 396 रन बनाए। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 54 रनों की पारी खेली, जो रूट ने शानदार शतक जड़ते हुए 105 रन बनाए जबकि हैरी ब्रूक ने 111 रन बनाए। इसके बाद भी इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सरेंडर कर दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now