---Advertisement---

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, बेन डकेट ने जड़ा तूफानी शतक; टेस्ट सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

On: June 25, 2025 2:19 AM
---Advertisement---

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में जीत के लिए मिले 371 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मेजबान टीम ने बेन डकेट के शतक (149) की बदौलत 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की घटिया फिल्डिंग औ‌र सुस्त कप्तानी का खामियाजा मेहमान टीम को भुगतना पड़ा। इसी के साथ टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में अपना दूसरा सर्वोच्च लक्ष्य (371) सफलतापूर्वक हासिल किया। बता दें कि इंग्लिश टीम ने 2022 में भारत के ही विरुद्ध 378 रन का लक्ष्य हासिल किया था। लीड्स के  मैदान पर 77 साल बाद किसी टीम ने इतना बड़ा रन चेज किया है। इससे पहले 1948 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 404 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था‌। इसके बाद कभी किसी टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर इतना बड़ा रन चेज नहीं किया है। अब इंग्लैंड ने यहां दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का कीर्तिमान बनाया है।

भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए।जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप (106) और हैरी ब्रूक (99) की पारियों की बदौलत 465 रन बनाए। भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। भारत को पहली पारी में 6 रन की बढ़त मिली थी।  इसके बाद भारत ने केएल राहुल (137) और पंत (118) की बदौलत 364 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से बेन डकेट ने शतक (149) लगाया और रूट (53*) ने जीत दिला दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now