---Advertisement---

IND vs NZ: दुबई में बजा डंका, भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

On: March 9, 2025 4:47 PM
---Advertisement---

India vs New Zealand CT Final: भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी देश ने 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता हो। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले 251 के स्कोर पर रोक दिया, फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

रविवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रनों की चुनौती पेश की। कीवी टीम ने डैरेल मिचेल (63) और ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के नाबाद (53*) की बदौलत यह चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) की शतकीय ओपनिंग साझेदारी ने कीवी टीम को मायूस कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। इस स्कोर पर गिल कप्तान सेंटनर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हैरतअंगेज कैच पर आउट हो गए। विराट कोहली ब्रेसवेल की मैच में पहली ही गेंद के शिकार बन गए। इसके कुछ देर बाद रोहित भी आउट हो तो भारत पर दबाव बन गया। हालांकि श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत की पारी को फिर से पटरी पर लाने का काम किया। लेकिन अक्षर खराब शॉट खेलकर फाइन लेग पर खराब शॉट खेलकर सेंटनर का दूसरा शिकार बने। कुछ देर बाद अक्षर पटेल भी ब्रेसवेल का दूसरा शिकार बने। लेकिन भरोसेमंद केएल राहुल ने एक छोर पर भारतीय उम्मीदों को थामे रखा और उन्होंने हार्दिक पांड्या (18) और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now