IND vs PAK Final: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने इस एशिया कप सीजन ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत हासिल की। फाइनल में रिंकू सिंह के बल्ले से आया चौका भारत के लिए यादगार साबित हुआ।
मैच की खास बातें
रिंकू सिंह ने एशिया कप में यह मैच खेलते हुए केवल एक ही गेंद खेली और चौका मारकर भारत को विजयी बनाया।
तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए।
शिवम दुबे ने 22 गेंदों पर 33 रन की तेज पारी खेली।
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
फाइनल से पहले भारत को हार्दिक पंड्या की चोट के कारण बड़ी झटका लगा। हार्दिक इंजरी के चलते मैदान पर नहीं उतर सके। उनकी जगह रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया गया। वहीं पिछले मैच के हीरो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया और जसप्रीत बुमराह तथा शिवम दुबे को वापस टीम में शामिल किया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पहले 10 ओवर में पाकिस्तान ने 1 विकेट पर 87 रन बना लिए थे।
फिर हुआ खेल में पलटाव
पाकिस्तानी टीम 33 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई और 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई।
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अभिषेक शर्मा (5) का बल्ला नहीं चला और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) भी रन बनाने में नाकाम रहे। शुभमन गिल ने अच्छा शॉट खेलने के बाद विकेट गंवा दिया। अंत में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने भारत को लक्ष्य तक पहुँचाया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का स्कोर
साहिबजादा फरहान 57, फखर जमान 46, सैम अयूब 14, सलमान आगा 8, हुसैन तलत 1, मोहम्मद नवाज 6, हारिस रऊफ 6, बाकी खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए।
भारत की जीत में योगदान
कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।
तिलक वर्मा 69 रन नाबाद, शिवम दुबे 33 रन, संजू सैमसन 24 रन, रिंकू सिंह के चौके से भारत बना विजेता।
भारत की यह एशिया कप में नौवीं जीत है। फाइनल में रिंकू सिंह की किस्मत चमकी और उन्होंने टीम को यादगार जीत दिलाई। इस जीत ने टीम इंडिया की संतुलित टीम संयोजन और निरंतर प्रदर्शन क्षमता को फिर से साबित कर दिया।
इससे पहले टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की बेइज्जती देखने को मिली। पूर्व भारतीय हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने सलमान आगा से बात ही नहीं की। वकार युनिस ने पाकिस्तानी कप्तान से सवाल पूछे। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब दो प्रजेंटर टॉस के समय मौजूद रहे।