IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज़ में 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाज़ी और अक्षर पटेल के कसी हुई स्पेल के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच अपने नाम किया।
लेकिन मैदान पर भारत की इस जीत से ज्यादा चर्चा मैच के बाद बने विवाद की हो रही है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस से लेकर मैच के अंत तक किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने से परहेज़ किया। यही नहीं, जब पाकिस्तानी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम तक दोस्ताना व्यवहार के लिए पहुंची तो उनके सामने ही दरवाज़े बंद कर दिए गए।
मैच रेफरी को पहले ही दी गई थी जानकारी
अब सामने आया है कि टीम इंडिया का यह निर्णय अचानक नहीं था। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भारतीय टीम ने पहले ही अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था। टॉस के समय ही पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वह भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाएं।
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले से जुड़ा सम्मान
भारतीय टीम का यह कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए सैनिकों और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के सम्मान से जुड़ा बताया जा रहा है। खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल भावना से जुड़ी पारंपरिक रस्मों को न निभाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का रास्ता चुना।
PCB ने दर्ज कराया विरोध
इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नाराज़गी जताई है। पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के समय ही कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की बात कही थी। यह व्यवहार खेल भावना के विपरीत है। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने इस पर आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराया है।”
पीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया कि मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कप्तान सलमान अली आगा का शामिल न होना, भारत के इस रवैये के खिलाफ विरोध का प्रतीक था।
खेल से ज्यादा विवाद पर नज़रें
अप्रैल में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद यह भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला था। मैदान पर भारत ने उम्मीदों के अनुरूप बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अब जीत के साथ-साथ “नो हैंडशेक” विवाद ने क्रिकेट जगत और प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ तो बौखलाया पाकिस्तान, दर्ज कराई शिकायत; मैच रेफरी पर उठाए सवाल














