---Advertisement---

IND vs SA: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर बने वनडे के नए सिक्सर किंग

On: November 30, 2025 4:13 PM
---Advertisement---

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा मील का पत्थर हासिल कर इतिहास रच दिया। हिटमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अफरीदी का रिकॉर्ड टूटा

अब तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम था, जिन्होंने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के लगाए थे। लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में छक्का जड़ते ही यह रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए अपने 277वें वनडे में 352 छक्कों का आंकड़ा छू लिया।

रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज़ दिखाया। उन्होंने केवल 43 गेंदों में अपना 60वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रोहित ने 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। हालांकि वे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 51 गेंदों पर 57 रन बनाकर मार्को जानसेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

मैच की वर्तमान स्थिति

ताज़ा जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया ने 31 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 90 रन पर नाबाद खेल रहे हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल 1 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

प्रोटियाज़ गेंदबाजों का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन और नांद्रे बर्गर ने 1 – 1 विकेट और बार्टमैन ने 2 विकेट प्राप्त किए।

भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए अफ्रीकी गेंदबाज लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोहली के क्रीज़ पर टिके रहने से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now