IND vs UAE: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत के साथ की। टीम इंडिया ने UAE को हराकर 93 गेंदें शेष रहते जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया।
भारत की सबसे तेज रन चेज
भारत ने 58 रन का लक्ष्य मात्र 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। यह भारतीय टीम का अब तक का सबसे तेज रन चेज है। अभिषेक शर्मा ने 30 रन की पारी खेली और आउट हुए। शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
UAE की पारी बिखरी
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी और UAE की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके।
रिकॉर्ड जीत
भारत ने लक्ष्य हासिल करते समय 93 गेंदें (15.3 ओवर) शेष छोड़ीं। यह पारी में गेंदें शेष रहते भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2021 में स्कॉटलैंड को दुबई में 81 गेंदें शेष रहते हराया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स से तुलना
इंग्लैंड – 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान को 19 गेंद (3.1 ओवर) में हराकर 101 गेंदें शेष छोड़ी थीं।
श्रीलंका – 2014 में चट्टोग्राम में नीदरलैंड को 90 गेंदें शेष रहते हराया था।
भारत – अब UAE को 93 गेंद शेष रहते हराकर टेस्ट खेलने वाले देशों में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई।
टीम इंडिया का आत्मविश्वास ऊंचाई पर
एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में इस प्रदर्शन से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गेंदबाजी में धार, बल्लेबाजी में आक्रामकता और रिकॉर्ड जीत ने टीम को खिताब की मजबूत दावेदार बना दिया है।
IND vs UAE: भारत का एशिया कप में तूफानी आगाज, यूएई को 9 विकेट से दी मात

