---Advertisement---

IND vs UAE: भारत का एशिया कप में तूफानी आगाज, यूएई को 9 विकेट से दी मात

On: September 11, 2025 11:48 AM
---Advertisement---

IND vs UAE: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को एशिया कप 2025 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत के साथ की। टीम इंडिया ने UAE को हराकर 93 गेंदें शेष रहते जीत का नया रिकॉर्ड बना दिया।

भारत की सबसे तेज रन चेज

भारत ने 58 रन का लक्ष्य मात्र 27 गेंदों (4.3 ओवर) में हासिल कर लिया। यह भारतीय टीम का अब तक का सबसे तेज रन चेज है। अभिषेक शर्मा ने 30 रन की पारी खेली और आउट हुएशुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।


UAE की पारी बिखरी

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी और UAE की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके।


रिकॉर्ड जीत

भारत ने लक्ष्य हासिल करते समय 93 गेंदें (15.3 ओवर) शेष छोड़ीं। यह पारी में गेंदें शेष रहते भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2021 में स्कॉटलैंड को दुबई में 81 गेंदें शेष रहते हराया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स से तुलना

इंग्लैंड – 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में ओमान को 19 गेंद (3.1 ओवर) में हराकर 101 गेंदें शेष छोड़ी थीं।

श्रीलंका – 2014 में चट्टोग्राम में नीदरलैंड को 90 गेंदें शेष रहते हराया था।

भारत – अब UAE को 93 गेंद शेष रहते हराकर टेस्ट खेलने वाले देशों में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई।


टीम इंडिया का आत्मविश्वास ऊंचाई पर

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में इस प्रदर्शन से भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए अपने इरादे साफ कर दिए हैं। गेंदबाजी में धार, बल्लेबाजी में आक्रामकता और रिकॉर्ड जीत ने टीम को खिताब की मजबूत दावेदार बना दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now