---Advertisement---

IND vs WI: भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

On: October 4, 2025 2:08 PM
---Advertisement---

IND vs WI: अहमदाबाद में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तीसरे ही दिन मैच खत्म हो गया और मेहमान टीम का बोरिया-बिस्तर बंध गया। वेस्टइंडीज न तो बल्लेबाजी में कुछ खास कर पाई और न ही गेंदबाजी में।

टीम इंडिया ने इस टेस्ट में हर विभाग में वर्चस्व दिखाया। भारतीय बल्लेबाजों ने जहां पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा किया, वहीं गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।

पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 162 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शानदार शतक ठोके, जबकि वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।

दूसरी पारी में मेहमान टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पूरी टीम तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने मुकाबला पारी और 140 रनों से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जस्टिन ग्रेव्स ने 25 रन और जाइडन सेल्स ने 22 रन जोड़े। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना लंबे समय तक नहीं कर सका।

गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा चमके। उन्होंने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए।

इस टेस्ट मैच के नायक बने रवींद्र जडेजा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने नाबाद 104 रनों की शानदार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को धराशायी कर दिया।

भारत की इस बड़ी जीत ने न केवल सीरीज में बढ़त दिलाई, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाई दी है। अब सभी की निगाहें दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now