---Advertisement---

जदयू में शामिल हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय, संजय झा ने दिलाई सदस्यता

On: August 4, 2024 3:51 PM
---Advertisement---

Saryu Roy Joins JDU: झारखंड के पूर्व मंत्री सह निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गये हैं। पटना में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक सरयू राय को झारखंड की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक अभी सिर्फ सरयू राय ने जदयू की सदस्यता ली है। बहुत जल्द वे अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में करेंगे।

सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक हैं। झारखंड में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अब अपना विस्तार करते हुए फिर से झारखंड में भाग्य आजमाने की कोशिश में है। यहां जेडीयू विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही घोषणा कर चुकी है। सरयू राय के साथ आने से जेडीयू को उम्मीद है कि पार्टी राज्य में मजबूत होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now