---Advertisement---

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, जापान को छोड़ा पीछे

On: May 25, 2025 6:28 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy) बन गया है। भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है।

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शनिवार (24 मई) को कहा कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अभी माहौल अच्छा है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। सुब्रमण्यम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हमारी अर्थव्यवस्था 4 हजार अरब डॉलर की है।

IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत आज जापान से बड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है। भारत ने चौथी अर्थव्यवस्था का मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है। अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी ही इकोनॉमी के मामले में भारत से आगे हैं। सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि अगर हम अपनी योजना पर कायम रहे तो अगले 2.5- 3 साल में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now