---Advertisement---

भारत को मिल सकता है पहला मेडल, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंची

On: July 27, 2024 1:37 PM
---Advertisement---

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहले मेडल की उम्मीदें जग गई हैं. शूटिंग में शुरुआत खराब प्रदर्शन के बाद एक खिलाड़ी ने आखिरकार देशवासियों को राहत दी है. 22 साल की शूटर मनु भाकर ने फाइनल में जगह बना ली है. वह अब रविवार (28 जुलाई) को दोपहर 3:30 बजे मेडल जीतने के लिए उतरेंगी. उनकी साथी खिलाड़ी रिदम सांगवान फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.

मनु भाकर विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. उन्होंने 60 शॉट के क्वालीफाइंग राउंड में 580 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी इवेंट में रिदम सांगवान भी भाग ले रही थीं, लेकिन वह 573 अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now