---Advertisement---

भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रन से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

On: February 12, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

IND vs ENG, 3rd ODI: अहमदाबाद वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी जीत हासिल कर वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 14 सालों के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया है‌ अहमदाबाद वनडे में जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 112 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई। इंग्लैंड की टीम महज 214 रनों पर सिमट गई और उसे 142 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए। उसके लिए शुभमन गिल ने 102 गेंदों पर 112 रन बनाए.। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। मार्क वुड को दो सफलता मिली। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत के 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो, हर्षित राणा ने 31 रन देकर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो और हार्दिक पांड्या ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now