---Advertisement---

भारत ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 15 रनों से हराया, कनकशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा पर विवाद

On: February 1, 2025 3:05 AM
---Advertisement---

IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए थे। इस दौरान शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ऑल आउट होने तक 166 रन ही बना सकी। उसके लिए हैरी ब्रूक ने अर्धशतक लगाया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

कनकशन सब्स्टीट्यूट पर विवाद

दरअसल, भारत की पारी के आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे शिवम दुबे को सिर पर बॉल लगी थी। इस वजह से पेसर हर्षित राणा को उनके कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। राणा का ये T20 इंटरनेशनल डेब्यू था। पेसर राणा टीम इंडिया के सबसे सफल बॉलर रहे। T20 डेब्यू पर हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। हर्षित राणा के इस रिप्लेसमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसका कारण ये है कि कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर ICC का जो नियम है, उसमें लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होना चाहिए। यानी बैटर की जगह बॉलर को शामिल नहीं किया जा सकता। पेसर की जगह स्पिनर नहीं जोड़ा जा सकता। निश्चित तौर पर यह मुद्दा आईसीसी (ICC) तक पहुंचेगा ही पहुंचेगा। हर्षित को XI में खिलाने पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पूर्व क्रिकेट केविन पीटरसन तो नाखुश दिखाई ही पड़े, वहीं आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now