---Advertisement---

भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, 2030 में इस शहर में होगा आयोजन

On: November 26, 2025 7:52 PM
---Advertisement---

Commonwealth Games 2030: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। बुधवार को ग्लासगो में हुई कॉमनवेल्थ स्पोर्ट जनरल असेंबली में 74 सदस्य देशों और टेरिटरीज़ के डेलीगेट्स ने भारत की बिड को मंजूरी देते हुए इस फैसले पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश एक बार फिर इस प्रतिष्ठित वैश्विक इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है।

भारत ने पेश किया दमदार विज़न

भारत ने अपनी प्रस्तुति के दौरान एक महत्वाकांक्षी और प्रभावशाली विज़न रखा, जिसमें अहमदाबाद को केंद्र में रखते हुए खेलों को नए युग की भावना से जोड़ने की बात कही गई। यह गेम्स ग्लासगो 2026 में रखी गई नींव पर आधारित होंगे, जिससे 2030 संस्करण को कॉमनवेल्थ के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न “भारत स्टाइल” में मनाने का मौका मिलेगा।

भारत की ओर से प्रस्तुति देने वालों में संयुक्त सचिव (स्पोर्ट्स) कुनाल, IOA अध्यक्ष पी. टी. ऊषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी शामिल रहे।

नाइजीरिया से थी टक्कर, 2034 के लिए रखा गया विकल्प

भारत का मुकाबला नाइजीरिया की राजधानी अबूजा से था, लेकिन असेंबली ने भारत की विस्तृत तैयारियों और मजबूत विज़न को देखते हुए अहमदाबाद के पक्ष में मतदान किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नाइजीरिया पर 2034 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए विचार किया जाएगा।

2010 के बाद पहली बार भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स

भारत ने इससे पहले 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी, जिसमें लगभग 70,000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। जो शुरुआती अनुमान 1,600 करोड़ से काफी अधिक था। अब 20 साल बाद भारत को फिर से यह अवसर मिल रहा है।

भारत के लिए बड़ा अवसर

2030 संस्करण को लेकर भारत पहले से ही बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और अत्याधुनिक सुविधाओं की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अहमदाबाद में विश्वस्तरीय स्टेडियम, परिवहन व्यवस्था और आवासीय सुविधाओं को तैयार करने की योजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ेंगी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने से ओलिंपिक गेम्स 2036 की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी मजबूत होगी। भारत 2036 के ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की से इसका ऐलान किया था।

यह फैसला भारत के लिए न सिर्फ खेलों में बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है, बल्कि देश को एक बार फिर वैश्विक आयोजन का केंद्र बनाने का बड़ा अवसर भी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now